Thursday, May 1, 2025
Homeराजनीतिनेताओं के बिगड़े बोल पर राष्ट्रवादी मोर्चा ने खाया ताव, माफी नहीं...

नेताओं के बिगड़े बोल पर राष्ट्रवादी मोर्चा ने खाया ताव, माफी नहीं मांगने पर परिणाम भुगतने की दी चेतावनी

केकड़ी, 14 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राष्ट्रवादी मोर्चा ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं गहलोत सरकार में मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के बिगड़े बोल पर तीन बत्ती चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए गहरा आक्रोश जताया है। मोर्चा के दशरथ साहू ने बताया कि गोविन्द डोटासरा द्वारा राजस्थान में आरएसएस को बिल में डाल देने की बात कही गई। इसी प्रकार मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने माता सीता, श्रीराम व रावण को लेकर शर्मनाक बयान दिए है। आरएसएस संकटकाल में सबसे आगे रहकर सेवा कार्यों में सहयोग करता है। वहीं भगवान राम व माता सीता जन जन की आस्था के केन्द्र है। इस तरह की अनर्गल बयानबाजी से प्रदेश की जनता आक्रोशित है।

हिन्दू समाज से माफी मांगने की मांग मोर्चा के गोविन्द शर्मा ने बताया कि सत्ता बचाने के चक्कर में कांग्रेस एवं उनके समर्थक नेता शब्दों की मर्यादा भुला बैठे है। डोटासरा व गुढ़ा को अपने बयानों के लिए हिन्दू समुदाय से तत्काल माफी मांगनी चाहिए तथा माफी नहीं मांगने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस मौके पर नरेश योगी, कृष्णानंद तिवारी, पुखराज तोषनीवाल, महेश बोयत, रवि वैष्णव, अनिल राठी, शंकर सैनी, सुरेश साहू, सत्तू माली, धनराज कच्छावा, प्रधान सैनी, महावीर राठी, हितेश व्यास, महावीर वैष्णव, दिनेश वैष्णव, मोहित शर्मा, टोनी टाक, अमित जेतवाल, जय सैनी, अभिषेक सैनी, रोहित प्रजापत, मनोज सैनी, संजय बेनीवाल, सुनील सैनी, तरुण सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES