केकड़ी, 14 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नियत समय से अधिक देर तक विद्युत कटौती करने के कारण केकड़ी सहित विभिन्न इलाकों में मंगलवार को पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता योगेश कटारिया ने बताया कि सोमवार को विद्युत निगम द्वारा बघेरा फीडर का आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य करने के लिए 4 घंटे का शटडाउन लिया गया था।
अनेक इलाके होंगे प्रभावित बताया जाता है कि निश्चित समय तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की गई एवं रखरखाव का कार्य लगभग 10 घंटे तक जारी रहा। ऐसे में बघेरा पंप से पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा सकी। बघेरा पंप हाउस से पेयजल सप्लाई नहीं होने के कारण मंगलवार को केकड़ी, सरवाड़, सावर, भिनाय, मसूदा, बिजयनगर शहर एवं अंराई पंचायत समिति के विभिन्न गांवों की पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित होगी।