Site icon Aditya News Network – Kekri News

पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को न्यायालय ने भेजा जेल

मृतक पिता दुर्गालाल तेली एवं हत्या आरोपी पुत्र नारायण तेली की फाइल फोटो।

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) धारदार हथियार से पिता की हत्या करने के आरोपी को न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए है। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने रिमांड अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को आरोपी हरिनारायण उर्फ नारायण तेली को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि रिमांड अ​वधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार जब्त की गई तथा आवश्यक पूछताछ कर विभिन्न पहलुओं की पड़ताल की गई।

क्या है मामला कंचन कॉलोनी, राजपुरा रोड निवासी हरिनारायण उर्फ नारायण तेली अपने पिता दुर्गालाल तेली से पारिवारिक सम्पति में अपना हिस्सा मांग रहा था। पिता द्वारा सम्पति में हिस्सा देने देने से मना करने पर 4 अप्रेल की रात को नारायण ने पिता पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में पति को बचाने आई संतरा देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दोनों को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अजमेर रेफर कर दिया गया। दुर्गालाल तेली की जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर की आपातकालीन इकाई में उपचार के दौरान मौत हो गई।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

बेरहम पुत्र ने माता पिता पर किया धारदार हथियार से हमला, गंभीर हालत में दोनों अजमेर रेफर

https://adityanewsnetwork.com/बेरहम-पुत्र-ने-माता-पिता-प/

न्यूज़ अपडेट: बेटा बना बाप का काल, हमले में घायल मां का अजमेर में उपचार जारी

https://adityanewsnetwork.com/न्यूज़-अपडेट-बेटा-बना-बाप/

इनसाइड स्टोरी: नशे की लत व कर्ज की आदत में बेटा भूला रिश्तों की मर्यादा

https://adityanewsnetwork.com/इनसाइड-स्टोरी-नशे-की-लत-व-क/

सम्पति की चाह में धारदार हथियार से की पिता की हत्या, आरोपी पुत्र गिरफ्तार

https://adityanewsnetwork.com/सम्पति-की-चाह-में-धारदार-ह/

डॉन अथवा बादशाह के नाम से पुकारा जाना पसन्द करता था हत्या आरोपी, पुलिस दो दिन तक करेगी सघन पूछताछ https://adityanewsnetwork.com/डॉन-अथवा-बादशाह-के-नाम-से-प/

Exit mobile version