Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजप्रतिष्ठा महोत्सव में पधारने के लिए परमात्मा को न्योता, समर्पित की आमंत्रण...

प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारने के लिए परमात्मा को न्योता, समर्पित की आमंत्रण पत्रिका

केकड़ी, 9 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी परिसर में आगामी 28 नवम्बर 2022 को आयोजित शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के नूतन जिनालय की अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत बुधवार को आमंत्रण पत्रिका आलेखन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जय जिनेन्द्र के लाभार्थी परिवार के सदस्यों एवं समाज के लोगों ने अरिहंत परमात्मा के समक्ष आमंत्रण पत्रिका समर्पित कर प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारने का न्योता दिया। इस दौरान समाज के लोगों ने आमंत्रण पत्रिका का विमोचन भी किया।

केकड़ीः प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आयोजित समारोह में आमंत्रण पत्रिका का आलेखन करते समाज के लोग।

मंदिरों में किए दर्शन पत्रिका आलेखन का कार्यक्रम जय जिनेन्द्र के लाभार्थी पारसमल, राहुल कुमार, कपिल कुमार, गौरव कुमार, कल्पित, गर्वित सोनी के बोहरा कॉलोनी स्थित निवास स्थान पर हुआ। पत्रिका आलेखन के बाद जुलूस निकाला गया। जो अस्थल मोहल्ला स्थित शीतलनाथ जिनालय एवं सब्जी मण्डी स्थित चन्दप्रभु मंदिर पहुंचा। यहां चैत्यवंदन के बाद परमात्मा के समक्ष आमंत्रण पत्रिका समर्पित की गई। इसके बाद जुलूस बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी पहुंचा। जहां शुरुआत में गुरु इकतीसे का पाठ किया गया। इसके बाद गुरुदेव के समक्ष आमंत्रण पत्रिका समर्पित की गई।

ये रहे मौजूद इस मौके पर संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी, मंत्री उमरावमल मेड़तवाल, कोषाध्यक्ष छीतरमल मेड़तवाल, सुरेन्द्र लोढ़ा, गौतम रूपावत, राजेन्द्र धूपिया, भंवरलाल मेड़तवाल, लाभचन्द धूपिया, निहालचन्द मेड़तवाल, नीरज लोढ़ा, अमित धूपिया, नवीन ताथेड़, उदय सिंह संचेती, सुभाष चौरड़िया, सुरेन्द्र धूपिया, महेन्द्र धम्माणी, लालचन्द ताथेड़, सोनू लोढ़ा, कुशल चन्द चौरड़िया, खेमचन्द ताथेड़, शांतिलाल चौरड़िया, राजेन्द्र कोठारी, राजकुमार ताथेड़, रिषभ महात्मा, छोटूलाल पाड़लेचा समेत समाज के कई जने मौजूद रहे।
केकड़ी: प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत जुलूस निकाल कर परमात्मा को न्योता देने जाती जैन समाज की महिलाएं।

दस दिन चलेगा प्रतिष्ठा महोत्सव यहां बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी परिसर में नवनिर्मित शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के नूतन जिनालय में 28 नवम्बर 2022 को देव प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा होगी। प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 20 नवम्बर को शुरु होगा। जो दस दिन तक चलेगा। प्रतिष्ठा महोत्सव का सम्पूर्ण कार्यक्रम खरतरगच्छ आचार्य श्री जिन पीयूष सागर महाराज ससंघ तथा मंदिर निर्माण की प्रेरिका साध्वी शुभदर्शना, साध्वी डॉ. समकित प्रज्ञा एवं साध्वी स्वस्ति प्रज्ञा के पावन सानिध्य में होगा।

RELATED ARTICLES