Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजबाड़े में सो रहे बुजुर्ग के साथ अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट,...

बाड़े में सो रहे बुजुर्ग के साथ अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट, कान में पहने सोने के गहने लूटे

केकड़ी, 18 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां कोटा रोड़ पर अज्ञात बदमाशों ने नोहरे में सो रहे बुजुर्ग के साथ मारपीट की व कानों में पहने सोने के गहने लूट लिए। इस संबंध में बुजुर्ग के भतीजे ने सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। सिटी पुलिस थाने के एएसआई राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि सोमवार रात को अज्ञात बदमाशों ने कोटा रोड़ स्थित एक नोहरे में दीवार फांदकर प्रवेश किया। बदमाशों ने नोहरे में सो रहे बुजुर्ग बालूराम (68) पुत्र हजारी बलाई के साथ मारपीट की व कानों में पहने सोने के झेला मुर्की चोरी कर ले गए।

बुजुर्ग हुआ चोटिल मारपीट से बुजुर्ग के चोटें आई है। बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जाग गए। जिसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। जिसके चलते बुजुर्ग के गले में पहना एक सोने का मांदलिया चोरी होने से बच गया। अज्ञात बदमाशों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार को सिटी पुलिस थाने के एएसआई राजेन्द्र शर्मा ने मौका मुआयना किया व वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

RELATED ARTICLES