केकड़ी, 7 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने जमीनी विवाद के मामले में पिछले 6 माह से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण के तथ्यों के अनुसार कुम्हारिया निवासी कजोड़ धाकड़ पुत्र काना धाकड़ ने गत 29 सितम्बर 2023 को सरवाड़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी कुम्हारिया गांव में कृषि भूमि है। जिसकी गोपाल, रामप्रसाद व बजरंग पुत्र हरिराम धाकड निवासी कुम्हारिया ने फर्जी पॉवर ऑफ अटोर्नी तैयार कर ली तथा उसी फर्जी पॉवर ऑफ अटोर्नी के आधार पर गोपाल ने बडे भाई रामप्रसाद के नाम रजिस्ट्री करवा दी।

न्यायालय ने भेजा जेल जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में गठित पुलिस टीम ने भू माफियाओ से संबंधित अपराधो में लिप्त अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर पिछले 6 माह से फरार चल रहे आरोपी गोपाल, रामप्रसाद व बजरंग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया है। कार्यवाही करने वाली टीम में थानाधिकारी सत्यवान सिंह, कांस्टेबल कल्याण सिंह, अंकित व नारायण शामिल है।