केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पीड़ित को बिजली कनेक्शन काटने का झांसा दिया और फिर ऑनलाइन ठगी करते हुए उसके खाते से 4 लाख रुपए उड़ा लिए। मामले में साइबर सेल के साथ केकड़ी शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। लसाड़िया हाल चौधरी कॉलोनी जयपुर रोड केकड़ी निवासी रामसहाय पारीक सेवानिवृत्त शिक्षक है।

बुधवार शाम को उनके पास बिजली का कनेक्शन काटने का मैसेज आया। गुरुवार को जब उन्होंने मैसेज देखा तो उन्होंने उक्त नंबर पर संपर्क किया। कॉलर ने बिजली का बिल बकाया होने की बात कही तथा बिल जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटने की धमकी दी। कनेक्शन कटने के डर से रामसहाय पारीक एकाएक विचलित हो गए। उन्होंने कॉलर द्वारा मांगी गई सभी तरह की जानकारियां कॉलर को उपलब्ध करा दी। देखते ही देखते उनके खाते से दो बार में कुल 4 लाख रुपए डेबिट हो गए। ठगी का अहसास होते ही उन्होंने बैंक पहुंचकर खाते को ब्लॉक करवाया तथा साइबर सेल सहित केकड़ी शहर थाना पुलिस को ठगी की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इनका कहना है ऑनलाइन लोगों का पैसा चुराने वाले लोगों ने अब अपना पैटर्न बदल लिया है। हाईटेक ठग इसके लिए नित नए तरीके अपना रहे हैं। पिछले कुछ समय से इस तरह की शिकायतों में इजाफा हुआ है। पेमेंट के लिए डिजिटल गेटवे का इस्तेमाल बेहद सावधानी से किया जाना चाहिए। यूजर की थोड़ी सी चूक भारी पड़ सकती है। अनजान लोगों से बातचीत करते समय यूपीआई पिन, एटीएम पिन, पासवर्ड, ओटीपी इत्यादि बनाने से बचना चाहिए। चूक होने पर रुपए मिलने के बजाय खाते से रुपए गायब हो जाते हैं। घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, केकड़ी