Thursday, April 24, 2025
Homeक्राइम न्यूजसूने मकान के मुख्यद्वार पर लटका था ताला, चोरों ने आधी रात...

सूने मकान के मुख्यद्वार पर लटका था ताला, चोरों ने आधी रात को खेल कर डाला

केकड़ी, 20 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जुवाड़िया मोहल्ला में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अखिलेश शाह के सूने मकान में बीती रात चोरों ने मुख्यद्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा अलमारी आदि का ताला तोड़कर नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर पार कर लिए। सुबह आसपास के लोगों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो हडकंप मच गया। पडोसियों ने लगभग एक माह पहले बाहर गए मकान मालिक को घटना के बारे में बताया।

केकड़ी: चोरी की घटना के बाद मौका मुआयना करते पुलिसकर्मी।

पुलिस ने किया मौका मुआयना सूचना पर मकान मालिक अजय शाह के स्थानीय रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को वारदात की सूचना दी। चोरी का पता चलने पर सिटी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल रामस्वरूप एवं राकेश मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि चोरों ने मुख्यद्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा इसके बाद खिड़की का कांच तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ दिया।

जांच में जुटी पुलिस चोरों ने अलमारी में रखे 30-40 हजार रुपए नकद, चांदी के बर्तन एवं सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। बताया जाता है कि चोरों ने केवल एक कमरे को ही निशाना बनाया तथा चोरी की वारदात के बाद फरार हो गए। ऐसा लगता है जैसे चोरों को घर की भौगोलिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी थी। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि चोर कोई पहचान वाला हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES