Thursday, May 1, 2025
Homeशासन प्रशासनबिपरजॉय तूफान के कारण शुरु हुई बारिश, तेज हवा के कारण गिरा...

बिपरजॉय तूफान के कारण शुरु हुई बारिश, तेज हवा के कारण गिरा विशालकाय बोर्ड, नहीं हुआ जान माल का नुकसान

केकड़ी, 18 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बिपरजॉय तूफान की एन्ट्री के साथ ही केकड़ी में तेज हवा चलने का सिलसिला शुरु हो गया है। इसी के साथ तेज बारिश भी हो रही है। रविवार देर शाम यहां घण्टाघर के समीप स्थित जोशी ऑडियो वीजन की दुकान पर लगा विशालकाय बोर्ड तेज हवाओं के कारण नीचे गिर गया। बोर्ड गिरने से दुकान के बाहर खड़ी मोटर साइकिले आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि बारिश के कारण यहां आवाजाही नहीं के बराबर थी, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। बताया जाता है कि बोर्ड गिरने के बाद करंट की संभावना के चलते बिजली आपूर्ति बंद करवा दी गई। इसके बाद बोर्ड को एक तरफ करवा दिया गया है।

गर्मी से मिली राहत गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही रेड अलर्ट जारी कर रखा है। केकड़ी क्षेत्र में रूक-रूक कर बरसात का दौर रविवार सुबह से ही चल रहा था, लेकिन दोपहर बाद बारिश की गति में अचानक तेजी आई। तूफान डिप डिप्रेशन से कन्वर्ट होकर कमजोर हो रहा है। लेकिन इस बीच चल रही तेज हवाओं के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रही है। हालांकि बारिश के कारण गर्मी से भी राहत मिली है। बिपरजॉय तूफान को लेकर उपखण्ड प्रशासन ने एडवायजरी जारी करते हुए कुछ दिन तक विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए है।

RELATED ARTICLES