Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजबैंसला की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन, गुर्जर समाज की...

बैंसला की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन, गुर्जर समाज की बैठक में किया निर्णय

केकड़ी, 5 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड़ स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में रविवार को छात्रावास अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 31 मार्च को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुण्यतिथि ‘अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य’ दिवस के रूप में मनाने एवं विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान देवसेना कादेड़ा उप तहसील का अध्यक्ष पद बनने पर समाज के लोगों ने चिन्टू गुर्जर का माला पहनाकर व साफा बंधवाकर स्वागत किया।

ये रहे मौजूद बैठक में पूर्व सरपंच इन्द्रनारायण गुर्जर, संरक्षक छीतरमल गुर्जर, रामगोपाल गुर्जर, पोखर गुर्जर, भैरूलाल गुर्जर सरसड़ी, रामधन गुर्जर, तेजमल गुर्जर एकलसिंहा, मनोज गुर्जर मोलकिया, प्रहलाद गुर्जर पारा, श्योजीराम गुर्जर, जयलाल गुर्जर, रितेश गुर्जर, खुशपाल गुर्जर, आशाराम गुर्जर, हनुमान गुर्जर सहित गुर्जर समाज के कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES