Friday, July 18, 2025
Homeक्राइम न्यूजअज्ञात उचक्कों ने बुजुर्ग की जेब से उड़ाए पचास हजार रुपए, सीसीटीवी...

अज्ञात उचक्कों ने बुजुर्ग की जेब से उड़ाए पचास हजार रुपए, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध

केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अज्ञात उचक्कों ने बैंक से रुपए निकालने आए एक बुजुर्ग की जेब से 50 हजार रुपए पार कर लिए। बुजुर्ग को वारदात का पता घर पहुंचने पर चला। उसने घर जाकर रुपए गिने तो 50 हजार रुपए कम मिले। रुपए कम मिलते ही बुजुर्ग के पैरों तले जमीन खिसक गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जूनियां गेट निवासी बुजुर्ग घीसालाल नायक रिटायर्ड टीचर है। वह सोमवार को स्टेट बैंक की शाखा में अपने खाते से दो लाख रुपए निकलवाने आया था। काउंटर से पैसे निकलाने के बाद 500-500 के नोट के बंडल अपनी जेब में रख लिए।

पीड़ित घीसालाल नायक

बैंक से बाहर निकलते समय बनाया निशाना बुजुर्ग के बैंक से बाहर निकलते समय चैनल के पास अज्ञात उच्चकों ने जेब मे रखी एक 50 हजार रुपए के नोटों का बंडल चोरी कर लिया। बुजुर्ग जब घर पहुंचा और पैसे निकाले तो 50 हजार रुपए कम मिले। जिसके बाद बुजुर्ग ने वापस बैंक पहुंचकर पैसे चोरी होने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उनमें चार युवकों की गतिविधियां संदिग्ध नजर जा रही है। जिनमे से दो बुजुर्ग के आगे व दो पीछे दिखाई दे रहे है।

शादी का हिसाब करने के लिए निकलवाए रुपए पुलिस के अनुसार इन्हीं बदमाशों ने मौका पाकर बुजुर्ग की जेब से पचास हजार के नोटों का बंडल चुरा लिया। पुलिस अज्ञात उच्चकों की तलाश में आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बुजुर्ग घीसालाल नायक ने इस संबंध में सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। बताया जाता है कि बुजुर्ग के परिवार में 22 मई को शादी का आयोजन हुआ था। जिसका हिसाब-किताब करने के लिए बुजुर्ग बैंक से पैसे निकलवा कर आया था।

RELATED ARTICLES