केकड़ी, 30 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बोहरा कॉलोनी स्थित नेमिनाथ मंदिर में शुक्रवार रात्रि को श्री नेमिनाथ मित्र मण्डल की ओर से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। महिला—पुरूषों से खचाखच भरे पाण्डाल में नागौर के श्रेयांस सिंघवी ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई। भजन संध्या की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। सिंघवी ने नेमि राजुल संवाद…, नेमी के चरण पड़े गिरनार की धरती पर…, ओ पवन वेग से उड़ने वाले घोड़े…, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है…, लुट रहा लुट रहा लुट रहा रे, प्रभु का खजाना लुट रहा रे…, मेरे दोनों हाथों में ऐसी लकीर है, प्रभु से मिलन होगा मेरी तकदीर है… एवं नाकोड़ा भैरव भजन सहित कई शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान स्थानीय कलाकार ऋषभ मित्तल ने भी सुमधुर भजन प्रस्तुत किए।
केकड़ी: श्री नेमिनाथ मित्र मण्डल की ओर से आयोजित भजन संध्या में मौजूद महिलाएं।
अतिथियों एवं कलाकारों का किया स्वागत मीडिया प्रभारी रमेश बंसल एवं पारस जैन ने बताया कि मंच उद्घाटन भागचंद, ज्ञानचंद, विनय कुमार भगत सवार वालों ने, भगवान नेमिनाथ का चित्र अनावरण भागचंद, ज्ञानचंद, सुनील कुमार धूंधरी वालों ने, आचार्य वैराग्यनंदी महाराज के चित्र का अनावरण शांतिलाल चोरुका, टीकम चंद रामथला व चेतन जैन बिसुन्दनी तथा दीप प्रज्वलन अमरचंद, अशोक कुमार खुवाड़ा वालों ने किया। शुरुआत में श्री नेमिनाथ अखंड ज्योत समिति व श्री नेमिनाथ मित्र मंडल के सदस्यों ने अतिथियों व गायक कलाकारों का अभिनन्दन किया।
भजन संध्या में श्रेयांस सिंघवी ने बांधा समां, झूमा सकल जैन समाज
