Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनभीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर हमले का विरोध, जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध...

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर हमले का विरोध, जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग

केकड़ी, 30 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भीम आर्मी व अंबेडकर वैलफेयर सोसायटी की ओर से शुक्रवार को भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर यूपी में हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन किया तथा केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह को राष्ट्रपति के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर चंद्रशेखर को जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि चंद्रशेखर पर हमले के मामले में लिप्त दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। इस मौके पर देवराज बैरवा, भानुप्रताप मीणा, चतर्भुज खटीक, संजय गुर्जर, बनवारी मेहरा, सिंटू बैरवा, गोविंद बैरवा, शंकर बैरवा, राहुलकांत बोयत, राजू मेघवंशी, ओमप्रकाश, जीवराज, बनवारी बैरवा, चेतन चैहान, खुशीराम मेघवंशी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES