Wednesday, April 30, 2025
Homeखेलकूदभीलवाड़ा व हिसार एवं हाबड़ी व बापोड़ा के मध्य होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

भीलवाड़ा व हिसार एवं हाबड़ी व बापोड़ा के मध्य होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

केकड़ी, 29 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां मेजर ध्यानचन्द क्लब केकड़ी के तत्वावधान में पटेल मैदान पर चल रही चार दिवसीय नौवीं राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को प्री-क्वार्टर फाइनल एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। रोमांचक मुकाबलों के बाद भीलवाड़ा राजस्थान व उमरा हॉकी हिसार हरियाणा एवं स्पोर्ट्स हॉस्टल हाबड़ी हरियाणा व पंचवीर बापोड़ा हरियाणा की टीमें सेमीफाइनल में स्थान बनाने में कामयाब रही। क्लब के मनीष शर्मा ने बताया कि शनिवार को प्रात:कालीन सत्र में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबलों में विजेता रही टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

रोमांचक हुए मुकाबले क्लब के मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हुबली हरियाणा ने रोहतक हरियाणा को 3-0, पंचवीर हॉकी बापोड़ा ने हॉकी भिवानी हरियाणा को 2-0, हॉकी कोटा ने सेंट्रल रेलवे भुसावल महाराष्ट्र को 2-0, उमरा हॉकी हिसार ने करमपुर हॉकी गाजीपुर को शूटआउट में 6-5 एवं सनसिटी हॉकी वाराणसी ने यंग हॉकी हरियाणा को शूटआउट में 4-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सायंकालीन सत्र में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमे हॉकी भीलवाड़ा ने एमडीसी रेड केकड़ी को 2-1, स्पोर्ट्स हॉस्टल हाबडी ने जयपुर को 2-1, पंचवीर बापोड़ा हरियाणा ने हॉकी कोटा को 2-0 एवं उमरा हॉकी हिसार ने सनसिटी हॉकी वाराणसी को 4-0 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

RELATED ARTICLES