केकड़ी, 05 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर—भीलवाड़ा बाइपास पर गुरुवार शाम को दूध से भरे टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंचे सिटी थाना पुलिस के एएसआई राकेश कुमार ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।
मंडा चौराहे पर हुआ हादसा प्राप्त जानकारी के अनुसार देवपुरा फारकिया थाना सदर निवासी रामप्रसाद बागरिया (30) पुत्र सीताराम बागरिया बाइक पर जा रहा था। मंडा चौराहे पर टैंकर की चपेट में आने से रामप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से युवक के शव को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया।