Wednesday, March 12, 2025
Homeशासन प्रशासनमतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल, प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान की तैयारियों...

मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल, प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

केकड़ी, 24 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा। शुक्रवार को दोपहर बाद मतदान केन्द्रों पर मतदान दल पहुंचना शुरू हो गए। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है। निर्वाचन पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतदानकर्मी, सुरक्षाकर्मी तैनात करने सहित क्रिटीकल मतदान केन्द्र पर विडियोग्राफी एवं अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए निर्वाचन विभाग ने इस बार विशेष प्रयास किए है।

3 एरिया व 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 3 एरिया व 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए है। इसके अलावा 18 मतदान स्थलों पर माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए है, जो मतदान की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। इन मतदान स्थलों पर पूरे दिन वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 267 मतदान केन्द्र पर मतदान होगा। जिसमें 2 लाख 61 हजार 540 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES