Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिमतदान के बिना लोकतंत्र की मजबूती असंभव, जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए...

मतदान के बिना लोकतंत्र की मजबूती असंभव, जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए समझना होगा वोट का महत्व

केकड़ी, 20 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दल मतदाताओं के समक्ष कई लोक-लुभावन घोषणाएं और विकास के दावे कर रहे है। जबकि इस बार के विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने वाले युवा क्या चाहते है। उन्हें कैसी सरकार चाहिए। पार्टियों का विजन क्या हो। इन्हीं मुद्दों पर आदित्य न्यूज नेटवर्क ने जाने युवा मतदाताओं के विचार और प्राथमिकताएं…

पहली बार मतदान को लेकर काफी उत्साहित हूं। महिला सुरक्षा व रोजगार को प्राथमिकता देने वाली पार्टी को चुनने के लिए अपने वोट का उपयोग करूंगी। देश के प्रत्येक नागरिक को अपने वोट अधिकार का उपयोग करना चाहिए।— मोना वैष्णव

जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए वोट का महत्व समझना बहुत जरूरी है। बेहतर भविष्य के लिए हर व्यक्ति का वोट बहुत महत्व रखता है। हमें अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर्तव्य समझकर करना होगा तभी लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना हो सकेगी।— आदित्य लोढ़ा


वोट का अधिकार मिलने से नैतिक दायित्व काफी बढ़ गया है। महंगाई, भ्रष्टाचार सहित अन्य विषयों पर सोचने वाली सरकार को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस चुनाव में वोट का उपयोग करके अच्छी सरकार बनाने में योगदान दूंगी।— आरती प्रजापत

लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत है। कॉलेज में पढ़ने के दौरान राजनीति के विभिन्न पहलुओं को समझने का मौका मिला। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने को लेकर मन में उत्साह है। मैं रोजगार को बढ़ावा देने वाली पार्टी को मत देना चाहूंगा।— राजू नाथ

RELATED ARTICLES