Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजमदद के बहाने बदला एटीएम कार्ड, खाते से रुपए निकाल कर युवक...

मदद के बहाने बदला एटीएम कार्ड, खाते से रुपए निकाल कर युवक के साथ की ठगी

केकड़ी, 16 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां एटीएम बूथ में रुपए निकलवाने गए युवक का कार्ड बदल कर 25 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने शहर थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर जांच की गुहार लगाई है। डोराई का रास्ता, काजीपुरा निवासी बृजेश खटीक पुत्र रमेशचन्द खटीक ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार को वह लगभग 4.30 बजे सदर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में रुपए निकलवाने गया था।

केकड़ीः पीड़ित युवक बृजेश खटीक।

खुद को बताया एटीएम का कर्मचारी वहां मौजूद एक युवक ने खुद को एटीएम का कर्मचारी बताते हुए वर्तमान में रुपए नहीं निकलने की बात कही तथा रुपए निकलाने में मदद की बात कहते हुए एटीएम कार्ड ले लिया। इस दौरान उक्त युवक ने रुपए निकालने में सहयोग करने का नाटक किया तथा मौका देख कर कार्ड बदल लिया। रुपए नहीं निकलने पर वह वहां से चला गया। कुछ देर बाद मोबाइल पर निकासी का मैसेज आया तो ठगी का अहसास हुआ। बैंक जाकर मालूम किया तो पता चला कि उक्त कार्ड से अज्ञात बदमाश ने 25 हजार रुपए निकाल लिए है। पुलिस ने पीड़ित से रिपोर्ट लेकर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES