Tuesday, January 20, 2026
Homeधर्म एवं संस्कृतिमहाशिवरात्रि पर भोले बाबा का होगा आकर्षक श्रृंगार

महाशिवरात्रि पर भोले बाबा का होगा आकर्षक श्रृंगार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) विद्युतेश्वर महादेव सेवा समिति की बैठक शनिवार को अजमेर रोड स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय स्थित मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में महाशिवरात्रि की तैयारियों के बारे में चर्चा कर निर्णय पारित किए गए। प्रवक्ता विनोद कुमार जोशी ने बताया कि आगामी एक मार्च को पंडित रामचरण शास्त्री के दिशा—निर्देशन में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी व भोले बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे कृष्ण म्यूजिकल ग्रुप के किशोर पोपटानी, पवन कुमावत, हनुमान सैन, मुकेश महावर, राधारमण जांगिड़ (बबलू अजगरी), अनिल टांक समेत अन्य गायक कलाकार सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। बैठक में समिति अध्यक्ष भागचन्द, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार जांगिड़ आदि ने सुझाव दिए।

RELATED ARTICLES