Thursday, May 1, 2025
Homeचिकित्सामां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार, स्तनपान से शिशु में...

मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार, स्तनपान से शिशु में बढ़ती रोग प्रतिरोधक क्षमता

केकड़ी, 02 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी केकड़ी द्वारा आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारम्भ स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की सहायक आचार्य डॉ. निर्मला शर्मा ने किया।

मां का दूध अमृत समान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. दिशा सिंह, डॉ. अंजलि ठाकुर, डॉ. खुशबू यादव आदि ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह का मुख्य उद्देश्य प्रसूता प्रसूता व शिशु के मध्य स्तनपान के लिए जागरुकता बढ़ाना है। प्रसव के तुरन्त बाद एक घंटे के भीतर शिशु को मां के स्तनपान से मिलने वाला गाढ़ा दूध शिशु के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है। इसीलिए शिशु को स्तनपान अवश्य कराना चाहिए। मां के दूध से बच्चे को रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है। ऐसे में शुरुआत के 6 माह तक शिशु को केवल स्तनपान ही कराना चाहिए।

ये रहे मौजूद इस मौके पर प्रधानाचार्या भगवानी मीणा, उप प्राचार्य संतोष विजयवर्गीय, उप प्राचार्य शांति सामंत, व्याख्याता विजयलक्ष्मी मीणा, मीता व्यास, आभा चुंडावत, मीना चौहान, सुनीता गोयल, रानी आर्य, इंद्रा शर्मा, अंतिमबाला, रेखा माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। आयोजन में डॉ. राजेश कुमार मीणा, स्टाफ नर्स पूजा सेन, सुरता एवं शंकर लाल आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES