Thursday, May 1, 2025
Homeशिक्षामास्टर गैंदा लाल जायसवाल बाल साहित्यकार सम्मान से सम्मानित हुई विमला नागला

मास्टर गैंदा लाल जायसवाल बाल साहित्यकार सम्मान से सम्मानित हुई विमला नागला

केकड़ी, 25 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र भोपाल मध्यप्रदेश के 14वें वार्षिकोत्सव में केकड़ी की लेखिका विमला नागला को बाल साहित्य लेखन व बाल साहित्य के क्षेत्र में किए श्रेष्ठ कार्यों के लिए मास्टर गैंदा लाल जायसवाल बाल साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया है। नागला को एक हजार रुपए, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, ट्राफी व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन मानस भवन, श्यामला हिल्स भोपाल में किया गया।

ये रहे अतिथि समारोह में अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रो. खेमसिंह डेहरिया, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की अतिरिक्त सचिव शीला दाहिमा, मध्यप्रदेश साहित्य परिषद के निदेशक विकास दवे, संरक्षक हरीश खंडेलवाल, पाठ्यपुस्तक विभाग की वरिष्ठ अधिकारी अलका पोद्दार, बाल साहित्य शोध संस्थान के निदेशक महेश सक्सेना आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES