Thursday, April 24, 2025
Homeक्राइम न्यूजनशे की लत पूरी करने के लिए की दुकान में चोरी, पुलिस...

नशे की लत पूरी करने के लिए की दुकान में चोरी, पुलिस ने 24 घण्टे में किया वारदात का खुलासा

केकड़ी, 27 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने यहां बस स्टैण्ड स्थित डेयरी बूथ व चाय की होटल में चोरी की वारदात का 24 घण्टे में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि नारायण उर्फ गब्बर सिंधी पुत्र नत्थरमल सिंधी की बस स्टैण्ड पर डेयरी बूथ व चाय की होटल है। बीती रात को लगभग 11 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब 5 बजे वह दुकान पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले एवं गल्ले में रखे 25 हजार रुपए गायब मिले।

खंगाले 50 सीसीटीवी फुटेज चोरी की वारदात का पता चलते ही सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा आसपास लगे लगभग 50 सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में रमेश साहू पुत्र गणेश साहू निवासी काजीपुरा की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने रमेश को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस के अनुसार युवक नशे का आदि है तथा नशे की तलब पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

रकम बरामद की आरोपी से गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी की रकम भी बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैड कांस्टेबल रामफूल, हैड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल राजेन्द्र आचार्य, राकेश कुमार व शुभकरण शामिल है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से उड़ाई नकदी, हरकत में आई पुलिस ने संदिग्धों को दबोचा

RELATED ARTICLES