केकड़ी, 09 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड चौराहे पर बीती रात मूंगफली बेचकर वापस घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना का पता चलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर रोड निवासी रमेश आचार्य (28) पुत्र गोपाल बस स्टैंड पर मूंगफली का ठेला लगाता है। सोमवार रात लगभग 10:30 बजे वह मूंगफली बेचकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान ब्यावर रोड चौराहे पर सरसड़ी की तरफ से आए कार चालक ने रमेश को चपेट में ले लिया। हादसे में रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर कर दिया। लेकिन उसने अजमेर पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजन उसे लेकर वापस केकड़ी स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस के एएसआई राकेश अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया।
