Wednesday, April 23, 2025
Homeशासन प्रशासनअंत्योदय शिविर में दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण, कौशल का किया सम्मान......

अंत्योदय शिविर में दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण, कौशल का किया सम्मान… लाभार्थी बोले—सरकार ने निभाई हर जिम्मेदारी, हर व्यक्ति का रखा मान…

केकड़ी, 15 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को नगर परिषद प्रांगण एवं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अंत्योदय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय अंत्योदय शिविर का लाइव प्रसारण किया गया। अंत्योदय शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यागजनों और लाभार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 48 पात्र लाभार्थियों को ट्राईसाईकिल, 7 सेरेब्रल पाल्सी चेयर, 28 व्हील चेयर, 4 श्रवण यंत्र एवं 4 ब्लाइंड स्टिक उपकरणों का वितरण किया गया।

आयुष्मान आरोग्य शिविर का शुभारम्भ जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्वेता चौहान द्वारा जिले के 54 लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 48 लाख 13 हजार रुपए के चेक वितरित किए। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 29 लाभार्थियों को 3 लाख 85 हजार रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। साथ ही 30 स्ट्रीट वेंडर्स को लाइसेंस एवं 15 लाभार्थियों को विश्वकर्मा ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी दिए गए। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आयुष्मान आरोग्य शिविर अभियान का शुभारंभ किया।

इन योजनाओं का हुआ शुभारंभ दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना एवं इसके साथ ही मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का भी शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री शर्मा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना, मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र कार्यक्रम सहित मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की। पूरे प्रदेश में 100 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक इंद्रजीत सिंह, एलडीएम राजेश परमार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक वेद रतन उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES