Tuesday, January 20, 2026
Homeशासन प्रशासनमेला कमेटी के संयोजक का किया स्वागत, कहा— भव्य एवं आकर्षक होगा...

मेला कमेटी के संयोजक का किया स्वागत, कहा— भव्य एवं आकर्षक होगा इस बार का तेजा मेला

केकड़ी, 29 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका द्वारा आयोजित होने वाले तेजा मेला कमेटी का संयोजक बनाए जाने पर वकीलों ने कांग्रेस पार्षद नवल दाधीच का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। इस मौके पर नवल दाधीच ने कहा कि मेले का आयोजन दो साल के लम्बे अंतराल के बाद होने के कारण हर व्यक्ति में उत्साह है। इस बार का मेला अन्य सालों के मुकाबले में भव्य एवं आकर्षक होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को बुलाने की योजना है। इस दौरान एडवोकेट मोहम्मद सईद नकवी, शैलेंद्र सिंह राठौड़, आसिफ हुसैन, सीताराम कुमावत, लेंसी झंवर, कमलेश शर्मा, विष्णु साहू, प्रह्लाद वर्मा, केदार चौधरी, सूर्यकांत दाधीच, इरफान अली समेत कई वकील व पार्षद मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES