केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्री लाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के 6 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। निदेशक चन्द्रप्रकाश दुबे ने बताया कि 14 वर्ष छात्र वर्ग में राघव पाराशर, नैतिक साहू व राजवीर सिंह एवं 14 वर्ष छात्रा वर्ग में माही सिंह, कोमल गुर्जर व भुवनेश्वरी साहू का चयन हुआ है। प्रधानाचार्य ब्रह्मानन्द शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजगढ़ चुरु में किया जाएगा। डॉ. अविनाश दुबे व अनिरूद्ध दुबे ने चयनित विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए एमएलडी के 6 विद्यार्थी, राजगढ़ चुरु में होगा आयोजन
