केकड़ी, 26 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आजाद समाज पार्टी की ओर से गुरुवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी को ज्ञापन सौंप कर गृहमंत्री अमित शाह के बयान की निंदा की गई। ज्ञापन में बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है। यह कतई सही नहीं है। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए, ताकि बाबा साहब का सम्मान बरकरार रह सके।
ये रहे मौजूद इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष डी.एल वर्मा एडवोकेट, उपाध्यक्ष रामराज मीणा एडवोकेट, केकड़ी विधानसभा अध्यक्ष द्वारका प्रसाद चंदेल, कोषाध्यक्ष हेमराज रेगर, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार धवलपुरिया एडवोकेट, परमेश्वरलाल वर्मा, सूरज करण वर्मा, महेंद्र मौर्य, घनश्याम झारोटिया, किशन लाल वर्मा, राजू मेघवंशी, सूरज कोली, योगेश कुमार रेगर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।