केकड़ी, 23 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में दशहरा पर्व पर मंगलवार को पटेल मैदान में 51 फीट ऊंचे रावण व 31—31 फीट ऊंचे कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतले का दहन किया जाएगा। नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए रावण, कुम्भकर्ण एवं मेघनाद के पुतले बनाने का कार्य पूरा हो चुका है। परिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि रावण दहन के दौरान भव्य व आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी।
निकलेगी शोभायात्रा रावण दहन से पहले विजयवर्गीय समाज के तत्वावधान में कुंज मंदिर से रघुनाथ जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पटेल मैदान पहुंचेगी। जहां रामचरितमानस के विभिन्न दृष्टांतो सीताहरण, जटायु वध, लक्ष्मण मूर्छा, लंका दहन व रावण वध का सजीव मंचन होगा। रावण दहन के बाद रघुनाथजी की भव्य शोभायात्रा व झांकी बैण्ड-बाजों के साथ पुन: कुंज मंदिर पहुंचेगी।
रावण के मुकुट से निकलेगी रोशनी, कानों से धुआं
