Thursday, May 1, 2025
Homeचिकित्साराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में 247 की हुई...

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में 247 की हुई जांच, 5 को किया रेफर

केकड़ी, 6 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बघेरा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के 247 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई तथा 5 बच्चों को उपचार के लिए उच्च संस्थान के लिए रेफर किया गया। शिविर का प्रबंधन बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा एवं बीपीएम श्यामू रस्तोगी ने किया।

इन्होंने दी सेवाएं शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी धाकड़, फिजीशियन डॉ. अनूप कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वरूण सैनी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश मीणा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. गुप्ता एवं नेत्र सहायक चंद्रभान ने सेवाएं दी। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के डॉ. ध्रुवसिंह चौधरी, डॉ. राजेन्द्र सिंह यादव, फार्मासिस्ट हिमांशु नामा, जीएनएम नन्दभंवर, लेखाकार नंदकिशोर सैनी व रामलखन ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES