Thursday, April 24, 2025
Homeशासन प्रशासनजलदाय विभाग ने बकायादारों पर कसा शिकंजा, अवैध कनेक्शन के खिलाफ भी...

जलदाय विभाग ने बकायादारों पर कसा शिकंजा, अवैध कनेक्शन के खिलाफ भी चलाया विशेष अभियान

केकड़ी, 21 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जलदाय विभाग द्वारा शहरी जल योजना के तहत केकडी शहर में बकाया राशि वसूलने और अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता योगेश कटारिया ने बताया कि अभियान के तहत केकडी शहर में अलग-अलग टीम गठित कर उपभोक्ताओं से पिछले बकाया बिलों की राशि वसूल की जा रही है।

लगेगी पेनल्टी इसी के साथ इस अभियान के तहत ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अवैध नल कनेक्शन ले रखे है उनको चिन्हित कर नल कनेक्शन काटने तथा नियमानुसार पेनल्टी लगाकर नियमित करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। कटारिया ने सभी बकाया जल राजस्व वाले उपभोक्ताओं से तत्काल बकाया राशि शहर के जलदाय विभाग कार्यालय में पहुंचकर जमा करवाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES