Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजरोटी की जुगाड़ में खान में कर रहा था काम, डम्पर के...

रोटी की जुगाड़ में खान में कर रहा था काम, डम्पर के नीचे दबने से निकल गई जान

केकड़ी, 04 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती कुमावतों का नयागांव में बुधवार देर शाम डंपर पलटने से परिचालक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमावतों का नयागांव स्थित राणा ग्रेनाइट में अपशिष्ट खाली करते समय डम्पर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। चालक ने कूदकर जान बचा ली, लेकिन परिचालक बाजियों की ढाणी, कालवा थाना मकराना जिला नागौर निवासी किशनाराम जाट (40) पुत्र रामूराम डंपर के नीचे दब गया।

सिटी थाना पुलिस ने शुरु की जांच किशनाराम को गंभीर अवस्था में केकड़ी स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार को एएसआई राजेन्द्र शर्मा ने अस्पताल पहुंच कर पंचनामा आदि की कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद परिचालक का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES