केकड़ी, 28 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बाबा श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में मंगलवार रात्रि को ब्यावर रोड स्थित ग्रीन पार्क स्कूल में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक भगवत सुथार ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। भजन संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद सुथार ने नैना थक गए राह निहारु…, लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा…, कीर्तन की है रात…, सिंगोली रा श्याम खरा चारभुजा रा नाथ… सहित अनेक भजन सुनाए।
गायक कलाकारों को किया स्वागत शुरुआत में मण्डल के रोहित सिंह चौहान, दामोदर जांगिड, मुकेश आचार्य, हिम्मत सिंह, राहुल सिंह, जितेंद्र सिंह, अनुराग वैष्णव, गोपाल कुम्हार, पवन पांचाल, रवि कुमावत, सोनू सिंह राव, विपिन रूनिवाल, ऋषिराज, विकास भार्गव, कालू सोनी, विक्रम सिंह, गोविंद वैष्णव, सुरेश नायक सहित अन्य ने भजन कलाकारों का स्वागत किया। इस दौरान लम्पी वायरस से ग्रसित गायों का उपचार कराने के लिए राशि एकत्रित की गई। जिसमे श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया।
लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा…, तुम्हें अपना बना बैठे, जो होगा देखा जाएगा,…
