Wednesday, April 23, 2025
Homeशिक्षाशिक्षक करता बच्चों की कल्पनाओं को साकार, शिक्षक बच्चों के श्रेष्ठ भविष्य...

शिक्षक करता बच्चों की कल्पनाओं को साकार, शिक्षक बच्चों के श्रेष्ठ भविष्य का आधार

केकड़ी, 05 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिला व ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय उच्च् माध्यमिक विद्यालय में किया गया। समारोह में प्रधान होनहार सिंह राठौड़ मुख्य अ​तिथि एवं भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, एससीबीईओ भिनाय भंवरलाल जाट, पीएमश्री स्थानीय विद्यालय संस्था प्रधान कालूराम सामरिया व शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा ने की।

केकड़ी: शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षिका को सम्मानित करते अतिथि।

ये हुए सम्मानित समारोह के दौरान अर्जुन खटीक भिनाय, हरीश शर्मा गुढ़ाखुर्द व मोहम्मद सलीम मंसूरी सिंगावल को जिला स्तरीय एवं रामधन कुमावत जाल का खेड़ा, शबाना बानो मंडा व हरिनारायण बिदा को केकड़ी ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय पुरस्कार के तहत 11 हजार रुपए नकद, माला, साफा, प्रशस्ति पत्र, ​स्मृति चिन्ह व कलम एवं ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार के तहत 5100 रुपए नकद, माला, साफा, प्रशस्ति पत्र, ​स्मृति चिन्ह व कलम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था प्रधान अशोक जेतवाल, हेमन पाठक सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। संचालन देवनारायण विद्यालय के अध्यापक अशोक भाम्भू ने किया।

केकड़ी: श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाते शिक्षकगण।

श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में गुरुवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. अविनाश दुबे एवं अनिरुद्ध दुबे ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। इस दौरान अकादमी के भैया बहनों ने आचार्य एवं दीदियों के तिलक लगाकर, माला पहनाकर और श्रीफल भेंट कर अभिनन्दन किया। वक्ताओं ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जीवन परिचय, कविताएं, उनकी उपलब्धियां तथा कार्य के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।

केकड़ी: श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षकों का अभिनन्दन करते विद्यार्थी।

जीवनी से प्रेरणा लेने के लिए किया प्रेरित प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही दीपक बनकर अज्ञाानता रूपी अंधकार को मिटाता है। शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर कार्य करना चाहिए। विलुप्त होती संस्कृति को शिक्षकों के सहयोग से ही बचाया जा सकता है। शिक्षक का दर्जा भगवान से भी बड़ा होता है। आज के दिन गुरूओं को सम्मानित कर हम अपने आप को धन्य मानते है। यह दिवस हमें अपने कर्तव्य का बोध कराता है।

केकड़ी: लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में उपस्थित विद्यार्थी।

लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय, केकड़ी में राजनेता एवं शिक्षक डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। वक्ताओं ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्य पर प्रकाश डाला और उसे जीवन में अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों का तिलक लगा कर अभिनन्दन किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ ज्ञानचंद जांगिड़, व्याख्याता शंकर लाल बलाई, लालचंद साहू, केदार जाट, प्रहलाद कुमावत, आशीष लक्षाकार, पूजा शर्मा, अंबालाल गुर्जर, भंवरलाल वर्मा, सोनिया जाट, दुर्गालाल कुमावत, मुख्तार मोहम्मद, मनराज गुर्जर, ओम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राधेश्याम कुमावत, अशोक कुमार अहीर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES