Friday, August 15, 2025
Homeशिक्षालोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं को निभानी होगी सजग मतदाता की...

लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं को निभानी होगी सजग मतदाता की भूमिका

केकड़ी, 28 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पंचोली ने कहा कि मतदान के लिए न सिर्फ छात्राओं को आगे आना चाहिए बल्कि अपने आसपास रहने वाली घरेलू महिलाओं को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने मतदाता पहचान पत्र के लिए वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से घर बैठे पंजीकरण के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सजग मतदाता की भूमिका का निर्वहन करते हुए मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन अवश्य करना चाहिए। जिन्होंने अभी तक नाम नहीं जुड़वाए, उन्हें नया नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म नंबर 6 और संशोधन के लिए फॉर्म नंबर 8 का प्रयोग करना होगा।

क्विज प्रतियोगिता में लिया भाग निर्वाचन शाखा प्रभारी विष्णु कुमार तेली ने मतदान विषय पर क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया और सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को एसडीएम कार्यालय की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी जयकांत शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मैं भारत हूं गीत दिखाया। अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। संचालन डॉ अनीता रायसिंघानी ने किया। आभार छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने जताया। इस अवसर पर स्वीट प्रभारी डॉ देवेंद्र, डॉ मुकेश उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने महाविद्यालय परिसर में बनी वॉल पेंटिंग यूथ चला बूथ एवं मतदाता जागरूकता पर बनाए गए लूडो का अवलोकन किया।

RELATED ARTICLES