केकड़ी, 15 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते बुधवार को केकड़ी शहर के अनेक इलाकों में चार घण्टे लाइट कटौती रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि बुधवार को 11 केवी सूरजपोल गेट फीडर का आवश्यक रखरखाव किया जाएगा।
ये इलाके होंगे प्रभावित आवश्यक कार्य के चलते गुजराती मोहल्ला, खाती मोहल्ला, माली मोहल्ला, मण्डा रोड, सूरजपोल गेट, माणक चौक, पुराना कोटा रोड, भैरूगेट, रेगर मोहल्ला, हरिजन बस्ती, बड़ा गुवाड़ा, बाइपास, ज्योतिबा फूले सर्किल आदि इलाकों में सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।