केकड़ी, 01 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए दोस्तों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। आर्य की प्रेरणा से उनके चार दोस्तों ने अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया। ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक ने बताया कि इन दिनों राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त की कमी चल रही है। आर्य को रक्तदान की कमी के बारे में पता चला तो उन्होंने सामाजिक सरोकार निभाते हुए अपने दोस्तों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
आगे आए दोस्त आर्य की प्रेरणा से बालोतरा निवासी जगदीश मेघवाल, राजू सेजू, कानाराम बारूपाल व दिनेश बारूपाल ने केकड़ी स्थित राजकीय जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया। गौरतलब है कि नितेश आर्य पिछले दिनों पुलिस दिवस पर 37वीं बार रक्तदान कर चुके है। रक्तदान कार्य में ब्लड सेंटर इंचार्ज प्रवीण नागोरिया, नर्सिंग ऑफिसर पदम चंद जैन, लेब टेक्नीशियन मुकेश जांगिड़, सैयदा नाहिद, अमित जांगिड़, लियाकत अली आदि ने सहयोग किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जन्मदिन पर निभाया सामाजिक सरोकार, दोस्तों को किया सेवा कार्य के लिए प्रेरित
