केकड़ी, 02 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तसवारिया में शुक्रवार को किशोरी बालिका शैक्षिक मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन बालिका अक्षरा वैष्णव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जिला कलक्टर श्वेता चौहान मुख्य अतिथि एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, पीईईओ सलारी जगदीश प्रसाद बड़ोला, पीईईओ मोलकिया गायत्री शर्मा, बालिका शिक्षा प्रभारी रंजना पाठक व सरपंच प्रतिनिधि दिलखुश जाट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा ने की।
केकड़ी: तसवारिया में आयोजित किशोरी शैक्षिक मेले में स्टॉल्स का अवलोकन करती जिला कलक्टर श्वेता चौहान।
स्टॉल्स का किया अवलोकन समारोह में बालिकाओं ने स्वागत गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर श्वेता चौहान से समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षिक मेले बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। उन्होंने मेले में लगाई गई सभी स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा बालिकाओं को प्रोत्साहित किया। बालिका दिवस पर जिला स्तर पर श्रेष्ठ गतिविधियों के लिए स्थानीय विद्यालय की पिंकी जाट, पूजा गुर्जर, निशा कुमावत, अनिता जाट, अंजू दरोगा व शिवानी मीणा को सम्मानित किया गया।
इन्होंने किया सहयोग इस दौरान सीता वैष्णव, सौभाग्यनन्दिनी, नीतू गौतम, सुनिता कुमावत, मंजू रेगर, शीलू राजावत, पुष्पा शर्मा, सोनू कुमावत, प्रभा पंचोली, दीपमाला दाधीच, पंकज सैनी, राजेश उपाध्याय, किशन लाल चौधरी, हारून मोहम्मद अंसारी, रफीक मोहम्मद, निर्मल कुमावत, विवेक सिंह सोलंकी, सुरेश यादव, रेखा मीणा आदि ने सहयोग किया। मेले में दस विद्यालय के 515 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। आभार संस्था प्रधान मयूरी पारीक ने जताया। संचालन विमला नागला व गुलाब रेगर ने किया।