Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजविधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका, पुलिस ने 10 वारंटियों को...

विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका, पुलिस ने 10 वारंटियों को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत रविवार को कार्रवाई करते हुए 1 स्थायी वारंटी एवं 9 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार पुलिस ने दो दिन तक एरिया डोमिनेशन व रेड अभियान चलाया। इसके तहत संगठित अपराधियों, भगौड़ों, उद्घोषित, मफरूर, इनामी अपराधी समेत स्थायी वारंटियों की धरपकड़ की गई। पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में गठित विशेष टीमों ने अनेक स्थानों पर दबिश दी।

इन्हें किया गिरफ्तार अभियान के दौरान पुलिस टीम ने स्थायी वारंटी सांकरिया निवासी रामनिवास बैरवा, गिरफ्तारी वारंटी उगानखेड़ा निवासी प्रहलाद बागरिया, उगानखेड़ा निवासी गोवर्धन जाट, सवाईपुरा निवासी भंवरलाल बैरवा, उगाई निवासी मुकेश कुमार चौधरी, धून्धरी निवासी बच्छीराम कहार, धून्धरी निवासी फोरू कहार, सांकरिया निवासी रामा बैरवा, सांकरिया निवासी हीरालाल बैरवा व नाईखेड़ा निवासी दशरथ मीणा को धर दबोचा। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, एएसआई प्रभुलाल, हैड कान्स्टेबल लादूलाल, सम्पतराज व बलवन्त सिंह एवं कांस्टेबल लालाराम, जीतराम, रामेश्वर, रामजीलाल, पुखराज, सुरेन्द्र, हितेश, लक्ष्मण सिंह, कैलाशचन्द व मनीष शामिल है।

RELATED ARTICLES