Thursday, May 1, 2025
Homeसामाजिकविश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के नवीन दायित्वों की घोषणा, जिला...

विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के नवीन दायित्वों की घोषणा, जिला बैठक में लगाई मुहर

केकड़ी, 15 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल अजयमेरू जिला की बैठक मदनगंज स्थित रिद्धि सिद्धि गार्डन में आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने की। प्रान्तीय सह मंत्री शशिप्रकाश इन्दौरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में वर्ष 2023—24 के लिए नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। जिला मंत्री श्याम मनोहर सोनी ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी में केकड़ी से हीराचन्द खूंटेटा व चांदमल जैन को जिला उपाध्यक्ष एवं काशीराम विजय को जिला सत्संग प्रमुख बनाया गया।

इन्हें बनाया पदाधिकारी विश्व हिन्दू परिषद की कार्यकारिणी में महावीर सिंह भाटी को प्रखण्ड अध्यक्ष, हेमराज सैनी को उपाध्यक्ष व दिनेश वैष्णव को मंत्री एवं चन्द्रप्रकाश विजय को केकड़ी शहर अध्यक्ष, ज्ञानदेव शर्मा व देवेन्द्र सिंह को उपाध्यक्ष, रोहित राठी को मंत्री व महावीर वैष्णव को सह मंत्री बनाया गया है। बजरंग दल की कार्यकारिणी में रामावतार चौधरी को प्रखण्ड संयोजक व टोनी माली को सह संयोजक एवं विष्णु साहू को नगर संयोजक, गोपेन्द्र राव व गोविन्द वैष्णव को सह संयोजक एवं सोनिया सैनी को दुर्गावाहिनी की नगर संयोजिका व नेहा वैष्णव को सह संयोजिका बनाया गया है। शेष रहे पदों पर जल्दी ही नियुक्तियां की जाएगी।

RELATED ARTICLES