Thursday, March 13, 2025
Homeशिक्षावैष्णव बने एबीवीपी के अजमेर जिला प्रमुख, लगातार तीसरी बार मिली जिम्मेदारी

वैष्णव बने एबीवीपी के अजमेर जिला प्रमुख, लगातार तीसरी बार मिली जिम्मेदारी

केकड़ी, 1 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ प्रान्त का चार दिवसीय प्रान्त अभ्यास वर्ग शुभम रिसोर्ट बारां में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। प्रान्त मंत्री गुंजन झाला ने बताया कि अभ्यास वर्ग के दौरान एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकान्त, उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर व दक्षिण क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री आर. कुमरेश का प्रवास रहा।

दिनेश वैष्णव

इस चार दिवसीय वर्ग में 13 सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक प्रशिक्षण दिया गया। अभ्यास वर्ग के अंतिम सत्र में प्रान्त अध्यक्ष एवं मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर में इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉ.पीयूष भादविया ने चित्तौड़ प्रान्त के सभी जिला और विभाग स्तर के दायित्वों की घोषणा की, जिसमें केकड़ी निवासी दिनेश कुमार वैष्णव को लगातार तीसरी बार अजमेर जिला प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई।

RELATED ARTICLES