केकड़ी, 20 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी से नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्न गौतम ने राजस्थान विधानसभा में बुधवार को विधानसभा सदस्य पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने हिंदी भाषा में शपथ ली। शत्रुघ्न गौतम ने शपथ लेने के अंत में जय-जय केकड़ी भी बोला। उन्होंने शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से केकड़ी क्षेत्र के विकास को लेकर काफी देर तक चर्चा की।
केकड़ी: विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चर्चा करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।
दूसरी बार ली विधायक पद की शपथ गौरतलब है कि शत्रुघ्न गौतम दूसरी बार केकड़ी से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा में पहुंचे हैं। इससे पहले वे 2013 में भी विधायक चुने गए थे। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था। इसके बाद इस साल हुए चुनाव में उन्हें फिर से टिकट मिला और जीत कर दूसरी बार विधानसभा में पहुंचे हैं।