केकड़ी, 03 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने बजरी लीजधारक के यहां काम करने वाले एलएनटी चालक के साथ मारपीट करने एवं जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में छह जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। डांग का बाड़ा पीपलूण्ड थाना जहाजपुर जिला शाहपुरा निवासी संजय मीणा पुत्र बन्नालाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि देवमण्ड में देवनारायण मंदिर के पास खारी नदी में बजरी की लीज हो रखी है। वह वहां एलएनटी चलाता है तथा एलएनटी से डम्पर आदि में बजरी भरने का कार्य करता है।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस गत 1 जून की रात को लगभग 11—12 बजे खवास निवासी धर्मराज गुर्जर पुत्र भैरू गुर्जर, आशाराम गुर्जर पुत्र नाथू गुर्जर व दुर्गेश गुर्जर पुत्र भैरू गुर्जर एवं देवपुरा निवासी देवराज गुर्जर पुत्र हरि गुर्जर, छीतर गुर्जर पुत्र रघुनाथ गुर्जर व शंकर गुर्जर पुत्र रघुनाथ गुर्जर ने आते ही बिना कुछ कहे सुने मारपीट शुरु कर दी। उक्त बदमाशों ने गाली—गलौच करते हुए उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया तथा लाठी आदि से पीटा। झगड़े की सूचना मिलने पर दयाल गुर्जर एवं उनके साथ आए 4—5 अन्य लोगों ने उसे छुड़ाया। पुलिस ने भादंसं एवं एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।