Wednesday, October 15, 2025
Homeखेलकूदशहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में रोमांचक मैचों का दौर जारी, उत्साह से...

शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में रोमांचक मैचों का दौर जारी, उत्साह से भाग ले रहे है खिलाड़ी

केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां शनिवार को शुरु हुई राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में महिला—पुरुष खिलाड़ी उत्साह से भाग ले रहे है। खेल प्रभारी रामधन जाट ने बताया कि पहले दौर के मुकाबलों में रोमांचक मैचों का सिलसिला जारी है। इस आयोजन में कुल 3180 खिलाड़ी भाग ले रहे है। जिसमे 2132 पुरुष व 1048 महिला खिलाड़ी शामिल है।
केकड़ी: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में अगले दौर में प्रवेश करने वाली कबड्डी की टीम।

यहां हो रहा है मैचों का आयोजन जाट के अनुसार शहरी ओलंपिक में कबड्डी (बालक-बालिका वर्ग) के मुकाबले नगर पालिका, वॉलीबॉल (बालक-बालिका वर्ग) के मुकाबले विद्युत निगम कार्यालय, बास्केटबॉल (बालक-बालिका वर्ग) के मुकाबले सनातन धर्म महाविद्यालय, खो-खो (बालिका वर्ग) के मुकाबले पटेल मैदान एवं फुटबॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक-बालिका वर्ग) व एथलेटिक्स (100 मी., 200 मी. एवं 400 मी.) के मुकाबले राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किए जा रहे है।

RELATED ARTICLES