Wednesday, April 23, 2025
Homeक्राइम न्यूजडंपर की चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, दुर्घटनाकारित...

डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, दुर्घटनाकारित करने वाले वाहन को थाने लाते समय स्टेयरिंग हुआ फेल, हादसे में पुलिस जवान घायल, उपचार जारी

केकड़ी, 14 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में पुराने कोटा मार्ग पर शुक्रवार देर शाम को डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुराने कोटा मार्ग पर नाईखेड़ा व मोलकिया के बीच डंपर की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग सलारी निवासी जगदीश गुर्जर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। टक्कर के बाद चालक डंपर को छोड़कर मौके से भाग छूटा। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी।

उपचार के दौरान हुई मौत सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की सहायता से घायल बुजुर्ग को राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल बुजुर्ग को अजमेर रेफर कर दिया गया है। अजमेर में उपचार के दौरान देर रात को बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी से सदर थाना पुलिस अजमेर पहुंचेगी। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

केकड़ी: हादसे में घायल पुलिस जवान जीतराम।

डंपर लेकर आ रहा पुलिस जवान घायल सड़क दुर्घटना के बाद डंपर को पुलिस जब्त कर सदर थाने लेकर आ रही थी। इसी दौरान दुर्घटना स्थल से एक किलोमीटर आगे आते ही नाईखेड़ा गांव के पास डंपर की स्टेयरिंग फेल हो गई। जिससे डंपर सड़क किनारे गड्ढों में उतर गया।

घायल सिपाही का उपचार जारी दुर्घटना में सदर पुलिस थाने का जवान जीतराम घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांस्टेबल जीतराम के सिर में चोट आई है। कांस्टेबल के घायल होने की खबर मिलते ही सदर थाना प्रभारी भंवरलाल भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल कांस्टेबल के बारे में जानकारी ली।

RELATED ARTICLES