Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिशिक्षक होते राष्ट्र निर्माता, इसलिए तय समय सीमा में होना चाहिए शिक्षकों...

शिक्षक होते राष्ट्र निर्माता, इसलिए तय समय सीमा में होना चाहिए शिक्षकों की समस्याओं का समाधान

केकड़ी। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन मंगलवार को सम्पन्न हो गया। समापन समारोह में संगठन के प्रदेश महामंत्री विष्णु कुमार तेली मुख्य अतिथि एवं प्रदेश प्रवक्ता विक्रान्त वैष्णव प्रदेश उपसभाध्यक्ष कैलाश गौड विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री रोडूलाल बैरवा ने की। शुरुआत में अतिथियों ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। जिला अध्यक्ष रामधन जाट ने अतिथियों का माला साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक की भूमिका राष्ट्र निर्माता की होती है। ऐसे में सरकार को उनकी समस्याओं का समाधान तय समय सीमा में करना चाहिए। साथ ही सरकार एवं समाज की सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षकों का सम्मान बरकरार रखने की होनी चाहिए।

अधिवेशन के दौरान राष्ट्र निर्माण में लगे शिक्षकों के योगदान एवं उनकी समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षक समस्याओं से संबंधित सभी बिन्दुओं को संकलित कर राज्य सरकार तथा प्रदेश कार्यकारिणी को भिजवाया गया। इस मौके पर अभिषेक चांवला, गणेश पारीक, कैलाश चन्द झारोटिया, लादूराम जाट, धीरेन्द्र चांवला, बनवारी वैष्णव, अब्दुल गफ्फार, हंसराज मीणा, कालूराम मीणा, छोटूलाल गुर्जर, दिनेश पंवार, रोशन दीप, रंजीता तिवाड़ी, सरोज साहू, सीमा शर्मा समेत संगठन के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES