Thursday, August 14, 2025
Homeचिकित्साशिवराज सिंह ने मारी बाजी, भारी बहुमत से जीता चुनाव

शिवराज सिंह ने मारी बाजी, भारी बहुमत से जीता चुनाव

केकड़ी, 8 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला अजमेर (ग्रामीण) के चुनावों में शिवराज सिंह शेखावत ने अध्यक्ष पद पर भारी बहुमत से जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्धी सुदर्शन रेगर को 342 मतों से पराजित किया। शिवराज सिंह शेखावत को 474 एवं सुदर्शन रेगर को 132 मत प्राप्त हुए। एक अन्य प्रत्याशी मनोज चौधरी को केवल 40 मत प्राप्त हुए, यहां 4 मत निरस्त घोषित किए गए। शुक्रवार को हुए मतदान में कुल 720 मतदाताओं में से 650 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव संयोजक मदन आलोरिया एवं सह संयोजक बालकृष्ण सैनी ने बताया कि मतदान के जिले के 15 ब्लॉक में मतदान केन्द्र बनाए गए। जहां शुक्रवार को शाम 5 बजे तक मतदान हुआ।

केकड़ी: राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला अजमेर (ग्रामीण) के चुनावों में अध्यक्ष पद के तीनों प्रत्याशी शिवराज सिंह, सुदर्शन रेगर एवं मनोज चौधरी।

देर रात घोषित हुआ परिणाम मतगणना के बाद देर रात्रि को परिणाम घोषित किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी फैयाज एवं उप निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र ने विजेता उम्मीदवार शिवराज सिंह शेखावत को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। गौरतलब है कि शिवराज सिंह शेखावत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टांटोटी में नर्सिंग ऑफिसर, सुदर्शन रेगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोतायां में नर्सिंग ऑफिसर एवं मनोज चौधरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खवास में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।

RELATED ARTICLES