केकड़ी, 19 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर संभागीय आयुक्त सीआर मीणा एवं पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज लता मनोज कुमार एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को केकड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक कार्यालयों के लिए चिन्हित किए गए स्थानों का जायजा लिया तथा पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। केकड़ी पहुंचने पर आईजी लता मनोज कुमार का जिला विशेषाधिकारी (पुलिस) आईपीएस राज कुमार गुप्ता समेत आला अधिकारियों ने स्वागत किया। शुरुआत में पुलिस जवानों ने आईजी लता मनोज कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।
केकड़ी दौरे के दौरान अधिकारियों से चर्चा करती अजमेर आईजी लता मनोज कुमार, साथ में है अजमेर संभागीय आयुक्त सीआर मीणा।
मूलभूत सुविधाएं जुटाना पहली प्राथमिकता इसके बाद दोनों अधिकारियों ने अजमेर रोड पर बनने वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, सावर रोड पर पुलिस लाइन समेत अन्य कार्यालयों के लिए चिन्हित की गई जमीनों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने जिला बनने के साथ ही क्या—क्या मूलभूत सुविधाएं तथा नफरी की आवश्यकता होगी, इसके लिए पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद वे नगर पालिका में जिला विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला बनने के बाद कौनसा कार्यालय कहां संचालित होगा तथा उनके स्थाई भवन कहां बनेंगे, इसको लेकर विस्तार से चर्चा की।
केकड़ी: पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार को गॉर्ड ऑफ ऑनर देते पुलिस जवान।
ये रहे मौजूद इस दौरान जिला विशेषाधिकारी (पुलिस) आईपीएस राजकुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार रामकल्याण मीणा, पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह, शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह, सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, सराना थानाधिकारी सरवर खान, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।