केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री दिगम्बर जैन शुभकामना पारिवार के तत्वाधान में बोहरा कॉलोनी स्थित ऋषभदेव जिनालय मे सामूहिक भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया। इस म़ौके पर महिलाओं ने हिन्दी व सस्कृत भाषा मे लिखे भक्तामर पाठ का समवेत स्वर मे पाठ किया। सदस्याओ ने सुमधुर भजनो की रसगंगा बहाकर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। पाठ के बाद अरिहन्त शाखा द्वारा 24 तीर्थंकरों के चिन्ह पहचानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे संगीता सोगानी, आशा जैन ज्वैलर्स, सुरुचि लुहाड़िया, सन्तोष पाण्ड्या व अनिता बडजात्या विजेता रही। अध्यक्ष सुनीता पाटनी ने बताया कि विजेताओं को पारितोषिक सुनीता, इन्दु, रुचिता, नेहा व मानसी बाकलीवाल की ओर से दिए गए। लकी ड्रॉ में चन्द्रप्रभा जैन, अंजु जैन, प्रभा बडजात्या, सुमन सोगानी व कमलेश कोठारी विजेता रही। कार्यक्रम में राधा जैन, सुमन पाटोदी, आरती जैन, बीना जैन, इन्दु बाकलीवाल, आशा जैन, मैना जैन, हेमप्रभा पाटनी सहित अन्य ने सहयोग किया।
समवेत स्वर में गूंजे भक्तामर के श्लोक, भजनों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
