Friday, August 15, 2025
Homeसमाजसमाज हित में कार्य करने की जताई प्रतिबद्धता, ब्राह्मण समाज के चार...

समाज हित में कार्य करने की जताई प्रतिबद्धता, ब्राह्मण समाज के चार युवाओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

केकड़ी, 4 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विप्र फाउंडेशन के युवा जिलाध्यक्ष भवानी सिखवाल ने संगठन के युवा प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा व जिलाध्यक्ष रामअवतार लाटा की अनुशंसा पर केकड़ी निवासी अतुल चोटिया को केकड़ी ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त कर संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए है।

हरिओम पारीक, दशरथ शर्मा एवं मोहित शर्मा (फाइल फोटो)

जिला स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भवानी सिखवाल ने मेवदाकलां निवासी हरिओम पारीक को जिला महामंत्री, केकड़ी निवासी दशरथ शर्मा को जिला उपाध्यक्ष तथा पुरानी केकड़ी निवासी मोहित शर्मा को जिला सचिव नियुक्त किया है। सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं की नियुक्ति पर खाण्डल विप्र समाज अध्यक्ष महेन्द्र कुमार शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, रामसरोवर शर्मा, मुकेश कुंजावडा, नूतन चोटिया, देवराज पारीक, मुकेश शर्मा, खुशवंत व्यास, दिनेश चोटिया, अनुराग शर्मा, युवराज शर्मा आदि ने हर्ष जताया है।

RELATED ARTICLES