केकड़ी, 01 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पुराने अजमेर—कोटा मार्ग पर नेगडिया पुलिया के समीप बीती रात अपने ससुराल में रिश्तेदारों से मिलकर वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर देवली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। देवली थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल बद्रीलाल यादव ने बताया कि बोगला थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर निवासी देवेन्द्र सिंह चौहान (29) पुत्र सोहनलाल जाति भील सोमवार को अपने ससुराल इन्द्रपुरा आया हुआ था।
बुरी तरह पिचक गया पेट इन्द्रपुरा से बाइक पर वापस बोगला लौटते समय नेगडिया पुलिया से केकड़ी की ओर कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से देवेन्द्र की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार टक्कर लगने के बाद वाहन संभवतया देवेन्द्र के पेट के उपर से गुजर गया। जिससे देवेन्द्र का पेट बुरी तरह पिचक गया। पुलिस ने मंगलवार सुबह पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
ससुराल से लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
